विनय राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के जिला सचिव बने

भिण्ड, 08 अक्टूबर। राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा अखण्ड भारत द्वारा चतुर्वेदी नगर भिण्ड निवासी विनय सिंह कुशवाह को जिला महासचिव नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी वरिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मप्र धर्मेन्द्र सिंह राजावत द्वारा की गई है। अपनी नियुक्ति पर विनय सिंह का कहना है कि वह अपने पद का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा से करेंगे। समाज में पनप रही बुराइयों का अंत करने का पूरा प्रयास करेंगे।

कनिष्ठ यंत्री तिवारी ने सम्हाला मौ का प्रभार

मौ। मप्र विद्युत वितरण कंपनी मध्य क्षेत्र की मौ डीसी का प्रभार स्थानांतरित होकर कर आए कनिष्ठ यंत्री राहुल तिवारी ने ग्रहण कर लिया है। मौ के जेई लोकेन्द्र सिंह राणा को गोरमी के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है।