स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया 42 लाख का भुगतान

– विभिन्न पंचायत के 102 हितग्राही हुए लाभान्वित

भिण्ड, 08 अक्टूबर। अनुविभागीय दण्डाधिकारी लहार विजय सिंह यादव एवं प्रभारी जनपद सीईओ ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लंबे समय से ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा शौचायलयों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया था के प्रकरणों की जांच कर भुगतान के आदेश दिए हैं।
लहार जनपद के ग्राम अजनार, मडोरी, मारपुरा, गैथरी, मुरावली, सौसंरा असवार, चिरौली, अंधयारी नं.दो ग्रामों के 102 हितग्राहियों के खातों में जिनके द्वारा शौचालय का निर्माण पूर्ण कर लिया गया था, 12 हजार रुपए के मान से राशि हितग्राहियों के व्यक्तिगत खातों में अंतरित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं रौन जनपद में 29.50 लाख की राशि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु जारी की गई तथा 13 पंचायतों के 19 ग्रामों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट के प्रबंधन हेतु नाडेप एवं सोख्ता पिट निर्माण हेतु 29.50 की राशि प्रभारी जनपद सीईओ के द्वारा सीधे पंचायत के खातों में डाली गई है। जिसमें निर्माण एजेंसी पंचायत होगी।
आगामी लगभग एक माह में निर्धारित राजस्व ग्रामों में चयनित स्थलों पर 30 परिवारों पर एक नाडेप के मान से एवं जहां अवांछित पानी का भराव होता है वहां पर सोख्ता पिटो का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण कराया जाएगा। उक्त संरचनाओं के निर्माण की जांच उपयंत्रियों एवं सहायक यंत्रियों द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। एसडीएम ने सभी चयनित पंचायतों को सख्त निर्देश दिए हैं कि शासन के निर्देशानुसार राशि का सदुपयोग हो एवं गुणवत्तापूर्ण व प्रभावी निर्माण सुनिश्चित किया जाए, जांच में दोषी पाए जाने संबंधितों पर कठोर कार्रवाई होगी।