-पीडित पिता ने पुत्र के खिलाफ एसपी को दिया आवेदन
भिण्ड, 21 सितम्बर। शहर को शांति विहार कॉलोनी निवासी पिता ने अपने ही पुत्र द्वारा प्रताडित किए जाने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर अतिरक्त पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा है।
जानकारी अनुसार शांति विहार कॉलोनी में रहने वाले नाथूराम शिवहरे पुत्र सुदामा लाल उम्र 65 वर्ष ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपने ही पुत्र अपने ही पुत्र सुरेन्द्र कुमार शिवहरे के खिलाफ शिकायत का आवेदन दिया है। आवेदक ने बताया कि उसका पुत्र आए दिन झगडा परिवार में करता है, शराब पीकर घर में पत्नी-बच्चों को और मुझे भी मारता-पीटता है, आये दिन आत्म हत्या जैसे घातक कदम भी उठा लेता है, मोहल्ले में आए दिन शराब का नशा कर गाली गलौच भी करता है, मुझे मेरे पुत्र के इस कृत्य से बचा लो नहीं यह किसी दिन कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। पीडित पिता ने यह बात अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के समक्ष कही है। एएसपी ने शहर कोतवाली थाना प्रभारी को मार्क किया है।
पिता ने बताई अपनी मजबूरी
पीडित पिता ने बताया कि उसका पुत्र सुरेन्द्र कुमार शिवहरे आदतन शराबी, जुआरी, नशेडी किस्म का है, जो कि आए दिन किसी न किसी व्यक्ति से पैसे मांगता रहता है, पैसे मांगने वाले घर पर आते रहते हैं, मैं स्वयं अपने बडे बेटे के यहां समय काट रहा हूं, इज्जत की खातिर नाथूराम अपनी पत्नी व परिवार के साथ बडे पुत्र के यहां रह रहे हैं, कहीं कोई घटना सुरेन्द्र के द्वारा न घटित कर दी जाए, ऐसी पीडा से मुझे छुटकारा दिला दीजिए। हालांकि पीडित पिता के दर्द को देख पुलिस ने कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया है।