भिण्ड, 21 सितम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सर्तकता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक का आयोजन 23 सितंबर को दोपहर दो बजे कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।
जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग भिण्ड ने बताया कि बैठक में पिछली बैठक के कार्रवाई वितरण का अनुमोदन, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1995 के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों में प्रगति की समीक्षा, अधिनियम अंतर्गत स्वीकृत/ वितरण राहत राशि की समीक्षा, अधिनियम अंतर्गत न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों की समीक्षा, न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों सजा का प्रतिशत की समीक्षा एवं अन्य विषय अध्यिक्ष की अनुमति से किए जाएंगे।