भिण्ड, 20 सितम्बर। दशलक्षण महापर्व के समापन अवसर पर सकल जैन समाज ने मालनपुर नगर में रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन किया। पारसनाथ दिगंबर जैन मन्दिर से शुक्रवार को श्रीजी की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई। रथ यात्रा मालनपुर मेन चौराहा से सब्जी मण्डी, मालनपुर बाजार से होते हुए थाना, एसआरएफ तिराहा से होती हुई पारसनाथ दिगंबर जैन मन्दिर के पण्डाल में पहुंची। यात्रा में बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे तथा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रथ यात्रा के बाद श्रद्धालुओं ने मन्दिर में पूजा अर्चना कर अभिषेक किया। इस अवसर पर पार्षद पुत्र रॉकी जैन, विनय जैन, सुरेश जैन, जुगल किशोर जैन, निक्की जैन, पवन जैन, विनोद जैन, छोटू जैन आदि समाज के लोग मौजूद रहे।