-देहगांव में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित
भिण्ड, 07 सितम्बर। विद्यालयीन शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर गोहद जनपद क्षेत्र के ग्राम देहगांव में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज दंदरौआ सरकार ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती की पूजा कर किया। अध्यक्षता श्रीमती असरीता जोसेफ ने एवं सचालन शिक्षक संघ के संभागीय संयोजक पुरुषोत्तम श्रीवास ने किया।
इस अवसर पर रामदास महाराज ने शिक्षकों की महत्ता एवं विद्यार्थियों को संस्कारित करने, नैतिक मूल्यों पर चलने की बात कही। उन्होंने कहा कि विद्या दान ही सबसे बडा दान है। स्वागत उदबोधन डॉ. अनिल शर्मा ने दिया। मुख्य वक्ता प्रसिद्ध कहानीकार डॉ. कामिनी ने देश की महानता एवं देश की नारी शक्ति पर प्रकाश डाला। विशिष्ठ अतिथि संतोष पटेल ने छात्रों को कुछ करने का जुनून पैदा किए जाने पर एवं अध्ययन करने या ना करने पर जीवन में आने वाली कठनाईयों को रेखांकित किया। वहीं राष्ट्रीय पेंशन महासंघ के उपाध्यक्ष आरएस तरेटिया, आरपी कोरी, पूर्व सीएसपी गीता भारद्वाज ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे। समारोह को डॉ. उदय सिंह गुर्जर, रणवीर यादव, आचार्य रणविजय सिंह यादव ने भी संबोधित किया।
मंचासीन अथितियों ने गोहद तहसील के सेवानिवृत्त शिक्षक गजराज सिंह यादव, सुरेन्द्र बहादुर व्यास, सरनाम माहौर, केरन सिंह यादव, रामप्रकाश श्रीवास, कुंवर सिंह यादव, धनीराम गोयल, विद्याराम, जसवंत सिंह गुर्जर, राकेश शर्मा, केशव नारायण थापक, नवीन आदि को शॉल, श्रीफल एवं कलम भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धर्मसिंह यादव, मनोज यादव, राजेश राजपूत, अवधेश सक्सेना, प्रमिला गुर्जर, उर्मिला यादव, भूपेन्द्र भिलवार, रामसेवक दिनकर, गजेन्द्र सिंह, एमएस बाथम, महेश प्रसाद शर्मा, राकेश राणा, रामनिवास भदकरिया, शिवनारायण नरवरिया, राजेन्द्रपाल सिंह गुर्जर, मुकेश कुशवाह, इन्द्रसिंह राणा, मनोज यादव, सूरजभान सिंह, अमित शर्मा, शांति शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, महेश कुमार मौजूद रहे।