साइबर सुरक्षा और बेटी बचाओ विषय पर कार्यशाला आयोजित

-शहर के एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम

भिण्ड, 07 सितम्बर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शाप्त एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साइबर सुरक्षा और बेटी बचाओ-बेटी पढाओ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. रामअवधेश शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यशाला में डॉ. आभास अस्थाना ने साइबर सुरक्षा पर व्याख्यान दिया और विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से सावधान रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इंटरनेट के बढते प्रयोग से साइबर अपराध में बेतहाशा इजाफा हुआ है। अपराधी ठगी के नए तौर-तरीकों को अमल में लाकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपना ओटीपी किसी को नहीं बताएं। अंजान लोगों से वीडियो कॉलिंग से परहेज करें। उन्होंने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, संरक्षा और सशक्तिकरण के लिए प्रयासों को सुदृण बनाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है, ताकि सभी के सामूहिक प्रयासों और सामुदायिक संरक्षण और स्वामित्व के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में समान भागीदार कर सकें और बालिकाओं को सक्षम बनाया जा सके।
कार्यशाला की संयोजक प्रभा तिवारी, सह-संयोजक डॉ. अनीता बंसल और डॉ. गजेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को बेटी बचाओ विषय पर अपने विचार रखने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे और बेटी बचाओ विषय पर जागरुकता फैलाने के लिए अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम के दौरान डॉ. शैलेन्द्र शर्मा, प्रो. अनीता वंसल, डॉ. रिचा सक्सैना सहित एनसीसी, एनएसएस के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।