भिण्ड, 22 अगस्त। 30 एमपी एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल कुलवंत सिंह कुहाड के निर्देशन में गुरुवार को आईटीआई प्रशिक्षण केन्द्र में एनसीसी शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर के अंतर्गत दो ऑफिसर, आठ एएनओ, तीन जेसीओ, नौ पीआई और चंबल संभाग के भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर जिले के 400 एनसीसी कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं।
शिविर की शुरुआत में सुबह आठ बजे सभी कैडेट्स ने रिपोर्ट किया और साथ ही दस्तावेजों की जांच हुई। इस 10 दिवसीय शिविर को 31 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में कैडेट्स को प्रशिक्षण से अवगत कराया जाएगा। इसमें ड्रिल, फायरिंग, हथियार का खोलना जोडना, फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट, मैप रीडिंग स्किल डेवलपमेंट, ग्रुप डिस्कशन, करियर एण्ड आमर््ड फोर्सेज एवं जॉइनिंग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी तथा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य एनसीसी प्रशिक्षण द्वारा विभिन्न स्कूलों और कॉलेज के सामान्य विद्यार्थियों में देश प्रेम, अनुशासन, एकता, भाईचारा, नेतृत्व क्षमता जैसे गुणों को विकसित कर उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाया जाता है। साथ ही उन्हें भारतीय सेना में जाने हेतु प्राथमिक प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि उनका चरित्र निर्माण और संपूर्ण विकास हो सके। एनसीसी के विस्तार का उद्देश्य देश भर में अधिक से अधिक युवाओं को सबसे बडे वर्दी धारी युवा संगठन में शामिल होने और इनसे मिलने वाले लाभों को सामने लाने के लिए प्रेरित करना है एनसीसी भविष्य निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।