शा. हाईस्कूल गोपालपुरा में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

भिण्ड, 17 अगस्त। अटेर जनपद के शासकीय हाईस्कूल गोपालपुरा में समाजसेवी राजाराम सिंह की अध्यक्षता में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में राज्यपाल से सम्मानित प्राचार्य बालकृष्ण पचौरी ने ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम का संचालन बरुण सिंह भदौरिया ने किया। साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं से बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए नियमित विद्यालय आने व कठिन परिश्रम कर प्रावीण्य सूची में स्थान लाने हेतु प्रोत्साहित कर संकल्प दिलाया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले छात्र-छात्रा करिश्मा, करीना, राघव, शिवेन्द्र, अंकित, राखी, समर प्रताप इत्यादि को अध्यक्ष एवं प्राचार्य द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। आभार प्रदर्शन प्राचार्य पचौरी ने किया। कार्यक्रम में गांव के राघवेन्द्र सिंह, साधू सिंह, योगेन्द्र सिंह तथा शिक्षक राजेश जयंत, हरेन्द्र सिंह, बृजेन्द्र पुरोहित, पुष्पाल सिंह, जयप्रकाश त्रिपाठी, वरुण सिंह सहित छात्र-छात्रा एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।