अपर कलेक्टर ने तीन तहसीलदार एवं एक नायब तहसीलदार को दिया नोटिस

– लापरवाही बरतने एवं निर्देशों की अव्हेलना करने पर दिया नोटिस, तीन दिवस में मांगा जवाब

भिण्ड, 17 अगस्त। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार मिहोना महेश माहौर, तहसीलदार गोहद नरेश शर्मा, तहसीलदार भिण्ड एमएल शर्मा, नायब तहसीलदार अटेर राकेश कुमार इमले को दिए गए निर्देशों की अव्हेलना एवं गलत तरीके से अधिक संख्या में शिकायतें प्रेषित कर स्पेशल क्लोज कराई जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय ने बताया कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण हेतु प्रतिमाह राज्य स्तर से रैंकिंग जारी की जाती है। जिस बावत आप समस्त को लिखित पत्रों प्रत्येक टीएल बैठक, राजस्व बैठक एवं उक्त की निरंतर की जा रही ऑनलाईन व्हीसी समीक्षा बैठकों में स्पष्टत: निर्देशित किया जाता रहा है कि ग्रेडिंग अवधि की कोई भी शिकायत फोर्स क्लोज न की जावे बल्कि उन्हें संतुष्टीपूर्वक बंद कराया जाए।
यह कि आपके द्वारा इस माह में प्रेषित स्पेशल क्लोज शिकायतों हेतु ग्रेडिंग अवधि की शिकायतें भी प्रेषित की गई जो कि आपके द्वारा प्रेषित पत्रकों/ नोटशीट में 50 दिवस से अधिक की शिकायतों के बीच-बीच में सम्मिलित कर, मेरे द्वारा दिए गए निर्देशों की अव्हेलना एवं गलत तरीके से अधिक संख्या में शिकायतें प्रेषित कर स्पेशल क्लोज कराई गई हैं। आपका उक्त कृत्य गंभीर कदाचरण एवं वरिष्ठ के निर्देशों की अव्हेलना किऐ जाने का घोतक है।
उक्त परिस्थिति हेतु क्यों न आपके विरुद्ध इस बरती गई लापरवाही, निर्देशों की अव्हेलना करने एवं कदाचरण हेतु जो कि शासकीय सेवक के कर्तव्यों के प्रति विमुख होने को प्रदर्शित करता है बावत मप्र सिविल सेवा आचरण संहिता में उल्लेखित नियमों के क्रम में कार्रवाई की जाए। इसलिए निर्मित इस स्थिति हेतु आप अपना जवाब तीन कार्य दिवस में प्रस्तुत करें। समय-सीमा में जबाव अप्राप्त होने पर अथवा संतोषप्रद नहीं पाए जाने के प्रतिफल स्वरूप आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक/ एक पक्षीय कार्रवाई हेतु आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।