डाल गिरने से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 04 अगस्त। मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मछरिया में पेड की डाल टूटकर गिरने से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय भिण्ड में पदस्थ वार्डवाय ने पुलिस को सूचना दी कि गत 31 जुलाई को ग्राम मछरिया में स्थित बाबा के मन्दिर के पास पेड से डाल टूट कर गिरने से बृजबिहारी पुत्र पोथीराम पासवान उम्र 30 साल निवासी सिधौरा बिन्दुआ जिला पीलीभीत उप्र गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालस में भर्ती कराया गया था, जहां गत दिवस उसने अपना दम तोड दिया।