सर्प के काटने से महिला की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 04 अगस्त। एण्डोरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कंचनपुर निवासी एक प्रौढ महिला की सर्प के काटने से इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जेएएच अस्पताल ग्वालियर में पदस्थ डॉ. अक्षत कुमार सोनी ने पुलिस को सूचना दी कि गत 30 जून को ग्राम कंचनपुर निवासी जूली पत्नी बीरवल उम्र 50 वर्ष को उसके घर में सर्प ने काट लिया था, उसे उपचार हेतु जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गत दिवस उसने अपना दम तोड दिया। थाना कंपू जिला ग्वालियर में 473/24 धारा 194 वीएनएसएस का मर्ग कायम हुआ, जिसके बाद असल मर्ग हेतु डायरी प्राप्त होने पर मर्ग कायमी की गई।