भिण्ड, 03 अगस्त। कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन संभाग गोहद ने बताया कि शनिवार चार अगस्त को शाम चार बजे पिलुवा बांध के गेट खुलवाए गए हैं, जिसमें 500 क्यूसेक पानी छोडा जा रहा है। जिससे बांध के नीचे सांक नदी के तट पर बसे ग्रामवासियों को सूचित किया जाता है कि गांव के लोग नदी में ना जाएं, किनारों पर पानी की स्थिति सामान्य ही रहेगी।
आम नागरिक कुए के अंदर नहीं जाएं, उसकी गहराई में पाई जाती हैं जहरीली गैस
भिण्ड। आम नागरिकों की सुरक्षात्मक दृष्टिगत जिला प्रशासन भिण्ड द्वारा लोगों से कुएं की गहराई में नहीं जाने (उतरने) की अपील कि गई है। कुए की गहराई में कार्बन मोनो ऑक्साईड जैसी जहरीली गैसें पाई जाती हैं, जिससे व्यक्ति तत्काल मुर्छित हो जाता है और मृत्यु भी हो जाती है, सावधानियां बरतने में ही सुरक्षा है।