भिण्ड, 03 अगस्त। मेहगांव नगर के प्रचीन खेडापति हनुमान दरवार पर आयोजित 11 दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा में शनिवार को विश्राम दिवस की कथा सुनाते हुए कथा व्यास ने हनुमान चालीसा के पाठ के साथ सुंदर काण्ड की कथा में प्रवेश करते हुए कहा कि हनुमानजी शक्ति को जामवंतजी ने याद दिलाया था। ऐसे ही हर मनुष्य के अंदर सत्य की शक्ति छिपी होती है, जिसे जामवंत रूपी गुरू ही जगा सकता है।
पं. त्रिवेदी ने कथा का वाचन करते हुए कहा कि हनुमानजी ने असत्य की नींव पर टिकी हुई लंका को जलाकर प्रभु श्रीराम को माता सीता की खोज करके बताया। जिससे भगवान श्रीराम ने लंका पर चढ़ाई करके इंदरजीत, कुंभकर्ण के साथ रावण का वध कर सत्य की स्थापना की और राक्षसों का नाश किया। तत्पश्चात राम राज्याभिषेक के साथ रामराज्य की स्थापना हुई। कथा स्थल पर मन्दिर महंत 1008 शांतिदास महाराज निरंतर कई वर्षों से क्षेत्र में मानव कल्याण के लिए कभी रामकथा कभी शिव महापुराण कथा करवाते चले आ रहे हैं। हनुमान भक्त शांतिदास महाराज द्वारा यह 22वीं कथा है, जिसका शनिवार को समापन हुआ। इस मौके पर धांधू बाबा, फक्कड बाबा, गुड्डू बाबा, सुट्टे महंत आदि संतों के साथ नगर के नागरिक उपस्थित रहे।