भिण्ड, 23 जुलाई। जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान उप संचालक कृषि रामसुजान शर्मा, जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं कृषक उपस्थित रहे।
बैठक में खरीफ फसल हेतु नहर में पानी छोडे जाने के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि कोतवाल बांध से बांध की क्षमता से 75 प्रतिशत पानी रबी फसल की सिंचाई हेतु रिजर्व रखकर शेष पानी खरीफ फसल हेतु दिया जाएगा, जिससे किसान खरीफ फसल (धान) की बुवाई कर सकें। कलेक्टर श्रीवास्तव ने जल की उपलब्धता के संबंध में जल संसाधन विभाग अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही पानी की उपलब्धता के अनुसार ही नहर में पानी छोडे जाने के निर्देश दिए।