भिण्ड, 23 जुलाई। ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान अंतर्गत मंगलवार को जनपद पंचायत कार्यालय मेहगांव परिसर में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से पौधरोपण किया गया।
इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्राकृतिक संतुलन में पेड-पौधों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनका संरक्षण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान के तहत एक पौधे का रोपण करे, पौधारोपण करने के बाद उसका संरक्षण करना बेहद जरूरी है। संरक्षण के अभाव में पौधा पेड का रूप नहीं ले सकता है, इसलिए उसे पेड का रूप देने का संकल्प लें, जिससे कि आने वाले दिनों में आपके द्वारा लगाए गए पेडों से पूरा क्षेत्र हरभरा हो जाए।