– पूर्व छात्र परिषद चार अगस्त को करेगी पौधारोपण
भिण्ड, 23 जुलाई। सरस्वती शिशु मन्दिर मेहगांव में सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्यभारत प्रांत के प्रादेशिक सचिव शिरोमणि दुबे व ग्वालियर विभाग समन्वयक मुकुट बिहारी शर्मा का आगमन हुआ। अधिकारीद्वय ने समिति सचिव नीरज शर्मा, समिति सदस्य महेश भदौरिया, पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष रजनी भदौरिया, स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक रिपुदमन सिंह भदौरिया एवं प्रधानाचार्य ललित त्यागी के साथ कक्षाओं का अवलोकन कर शैक्षिक गतिविधियों पर भैया-बहिनों से चर्चा की।
विद्यालय की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर विद्यालय के विकास हेतु व शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हेतु समीक्षात्मक चर्चा प्रादेशिक सचिव शिरोमणि दुबे ने की। विभाग समन्वयक द्वारा विद्यालय की विगत वर्ष की स्थिति से अवगत कराया तथा विद्यालय ने विगत सत्र की संख्या 48 को पार कर 49 नवीन प्रवेश किए हैं, इस पर विभाग समन्वयक व प्रादेशिक सचिव ने संतोष प्रकट कर निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचने हेतु शुभकामनाएं दीं।
प्रादेशिक सचिव ने समिति व आचार्य परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या भारती का लक्ष्य मूल्य आधारित गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देकर व्यक्तित्व का विकास करना है जिससे एक आदर्श समाज की स्थापना हो सके और हम पुन: शिक्षा के क्षेत्र में विश्व में अपनी अलग पहचान बना सके। पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष ने बताया कि चार अगस्त को परिषद द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम किया जाएगा तथा पूर्व छात्र परिषद द्वारा विद्यालय में फर्नीचर व इनवर्टर की व्यवस्था की जाएगी। प्रांतीय सचिव व विभाग समन्वयक द्वारा पौधारोपण भी किया गया। विभाग समन्वयक मुकुटबिहारी शर्मा ने कहा कि शिशु मन्दिर का उद्देश्य व्यक्ति निर्माण करना है क्योंकि व्यक्ति से ही आदर्श समाज का निर्माण संभव है। मेहगांव शिशु मन्दिर एक आदर्श केन्द्र बने ऐसा हम सबका प्रयास होना चाहिए।