विकसित भारत की कल्पना से सराबोर है बजट, हर वर्ग का रखा गया ध्यान : पाठक

भिण्ड, 23 जुलाई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में मंगलवार को आम बजट पेश किया, मोदी 3.0 सरकार का यह पहला आम बजट है। इस बजट के पेश होने के बाद भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि यह बजट विकसित भारत की कल्पना से सराबोर है, बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है, अंत्योदय के विचारधारा को ध्यान में रखते पेश हुए बजट में गरीब, किसान, युवा, महिला सहित सभी वर्गों को मजबूती देने का काम किया गया है।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पाठक ने कहा कि बजट विकसित भारत के लिए भाजपा के विचारधारा को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है, अंत्योदय के विचारधारा को ध्यान में रखते हुए, गरीब, महिला, युवा और किसान सहित हर वर्ग को मजबूती देने का काम इस बजट में दिखाई दिया है, ये बजट युवाओं को आगे बढऩे का अवसर के लिए तैयार किया गया है, एंप्लॉयमेंट जेनरेशन के ऊपर, स्किलिंग पर किसान और एग्रीकल्चर के ऊपर और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बजट खर्च हो रहा है।
पाठक ने कहा कि साधारण परिवारों के लिए इनकम टैक्स में छूट दी गई, अर्बन डेवलपमेंट पर भी ध्यान दिया गया, यूथ पर खासतौर पर फोकस से दिया गया, एम्प्लॉयमेंट पर फोकस रहा है। इसके साथ ईपीएफओ के माध्यम से उसे ट्रैक करने का काम किया जाएगा, युवाओं को आर्थिक मदद देने का काम इस बजट के जरिए किया जाएगा और मुद्रा लोन के जरिए युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा और इन्फ्रास्ट्रक्चर के जरिए युवाओं को आगे बढऩे का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय बजट में ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूल मंत्र के साथ प्रत्येक वर्ग के लिए अनेकों कल्याणकारी, जनहितैषी व प्रगतिशील घोषणाएं की गई हैं।