सफाई कर्मचारी सोमवार को काम पर लौटेंगे : बाल्मीकि

-बाल्मीक समाज ने प्रशासन के सहयोग की सराहना की

भिण्ड, 07 जुलाई। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गुड्डू वाल्मीकि ने सुभाष नगर हाथी गड्ढा के पास वाल्मीकि समाज की बैठक कर मृतक सौरभ वाल्मीकि के पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने के लिए किए जा रही अनिश्चितकालीन सफाई काम बंद हड़ताल को सोमवार को खत्म करने की घोषणा की।
इस अवसर पर गुड्डू वाल्मीकि ने बताया है कि गुरुवार की रात मुकद्दर खान, आदिल खान, साहिल खान एवं अमन यादव उर्फ लड्डू ने मृतक सौरभ वाल्मीकि एवं अरुण वाल्मीकि की बेरहमी से मारपीट की जिसके कारण इलाज के दौरान सौरभ वाल्मीकि की मृत्यु हो गई। घटना के विरोध में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज में नेशनल हाईवे पे चक्का जाम कर दिया था। तब पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के आश्वासन पर वाल्मीकि समाज ने जाम खोला था। पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने मृतक को न्याय दिलाने के लिए आरोपियों के मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की, साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा शेष दो आरोपियों पर 10-10 हजार की इनाम घोषित कर थी। पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने के लिए किया गया सहयोग सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सभी सफाई कर्मचारी शहर की व्यवस्था को देखते हुए और आमजन की समस्यायों को देखते हुए कल विधिवत सफाई कार्य पर लौटेंगे। इस मौके पर माया सरकार, अजय महंत, भीकम भारती, प्रदीप धौलपुरिया, संजय भेरूआ, सुरेश सरपंच, रमेश मेड, राजू, प्रकाश, रूपेश पाथरे आदि ने मौजूद रहकर सहमति दी।