भिण्ड, 07 जुलाई। दबोह कस्बा क्षेत्र के बकरीदन मार्केट से एक किशोरी के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। अपहृत किशोरी के पिर्ता की फरियाद पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार चन्द्रमोहन पुत्र नेकसाई बघेल उम्र 52 साल निवासी ग्राम निसार थाना असवार ने थाना पुलिस को बताया कि विगत दिवस वह अपनी 15 साल चार माह उम्र की लडक़ी के साथ दबोह कस्बा आया हुआ था। दबोह के बकरीदन मार्केट तक वह उसके साथ रही, इसके बाद वह गुम हो गई। इधर-उधर एवं रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। फरियादी ने आशंका व्यक्त की है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। दबोह थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसकी तलाश आरंभ कर दी है।