उपभोक्ताओं ने कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से की शिकायत
भिण्ड, 09 अक्टूबर। जिले के मेहगांव जनपद क्षेत्र के ग्राम पुरा बड़ैरा के निवासियों ने उचित मूल्य दुकान से कोरोना काल के तीन महिने में से केवल दो महिने का खाद्यान्न प्रदाय करने की शिकायत एसडीएम मेहगांव से की है।
अधिकारियों को दिए गए शिकायती आवेदन में ग्राम पुरा बड़ैरा निवासी दीवान सिंह, महेश, शैलेन्द्र, भूरेलाल, लक्षीराम, नुन्नालाल, आदित्य गोयल, विक्रम, सुरेन्द्र, रामबरन, भारत जाटव आदि ने कहा है कि शासन द्वारा ग्रामीण हितग्राहियों को तीन माह अपै्रल, मई एवं जून 2021 का खाद्यान्न उचित मूल्य दुकान पुरा बडैरा क्र.103098 पर आया है। उचित मूल्य की इस दुकान पर पांच बार ट्रक से माल उतारा गया है। हम हितग्राहियों को तीन-तीन माह का राशन प्रदाय किया जाना था लेकिन दुकान संचालक एवं सेल्समेन द्वारा केवल दो-दो माह का ही खाद्यान्न दिया गया। कुछ लोगों को उससे भी कम दिया गया। हितग्राहियों का कहना है कि उचित मूल्य दुकान के बाहर प्रधानमंत्री का बेनर लगा है, जिसमें प्रति हितग्राही 15 किलोग्राम राशन प्रदाय किए जाने का लिखा हुआ है जबकि दूसरा बेनर मुख्यमंत्री का लगा हुआ है उस पर 10 किलोग्राम प्रति हितग्राही लिखा है। इससे लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। शिकायतकर्ता हितग्राहियों ने अधिकारियों से पात्रता अनुसार पूरा खाद्यान्न दिलाए जाने की मांग करते हुए इस तथ्य की जांच कराए जाने की मांग की है। शिकायतकर्ताओं ने शिकायती आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री मप्र शासन भोपाल, सहकारिता मंत्री मप्र शासन भोपाल, कलेक्टर भिण्ड, डिप्टी रजिस्टार सहिकारिता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भिण्ड को भी भेजी गई है।