हवलदार सिंह का पुरा से लगभग एक लाख कीमती अवैध शराब बरामद

आरोपी मौके से भागने में रहा सफल, मामला दर्ज

भिण्ड, 09 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड के मार्गदर्शन में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम हवलदार सिंह का पुरा से पुलिस ने लगभग एक लाख रुपए कीमती अवैध अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की है, किंतु आरोपी मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम को पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम हवलदार सिंह का पुरा में सरकारी स्कूल के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब का भण्डारण कर बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर 10 पेटी अंग्रेजी शराब व चार पेटी देशी शराब कीमत लगभग एक लाख रुपए की बरामद की है। किंतु आरोपी गौरव सिंह राजावत निवासी हवलदार सिंह का पुरा मौके से भागने में सफल रहा।