विवाहिता को प्रताडि़त कर दी जान से मारने की धमकी

पति ने कर ली है दूसरी शादी, तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 09 अक्टूबर। शहर कोतवाली थाने में एक विवाहित युवती ने लेखीय आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है और आए दिन फरियादिया के ससुरालीजन प्रताडि़त कर जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध धारा 494, 294, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया श्रीमती उर्वसी पत्नी अनिल कोरकू उम्र 25 साल निवासी जगतपुर, पुरानी तहसील की पीछे शिवपुरी, हाल (ससुराल) पीडब्ल्यूडी कॉलोनी भिण्ड ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजन आए दिन उसके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते रहते हैं और पति ने दूसरी शादी कर ली है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपीगण पति अनिल कोरकू, सावित्री एवं जगराम कोरकू निवासीगण पीडब्ल्यूडी कॉलोनी भिण्ड के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।