डंपर चालक से अवैध वसूली करने वाले दो आरोपी दबोचे

भिण्ड, 09 अक्टूबर। मिहोना थाना क्षेत्र के ग्राम अंतियनपुरा के पास एक डंपर चालक के साथ मारपीट करने के बाद उससे अवैध वसूली के रूप में पांच हजार रुपए की रकम छीन लेने वाले दो आरोपियों को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी मिहोना संजय सोनी ने बताया कि फरियादी भूपेन्द्र पुत्र गब्बर सिंह जाट विगत दिवस गिट्टी का डंपर खाली कर रोकड़ लेकर उत्तर प्रदेश के माधौगढ़ से मिहोना आ रहा था। तभी कल्लू राजपूत, धर्मेन्द्र राजपूत एवं बालकरन सिंह ने उसे घेर लिया उसके साथ मारपीट कर गाली गलौच की एवं रोकड़ के पांच हजार रुपए छीन कर उसे भगा दिया। फरियादी अपनी जान बचाकर जैसे तैसे मिहोना थाने पहुंचा और अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी। थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मिहोना थाना के अपराध क्रमांक 144/21 धारा 382, 341, 323, 294, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण कायम किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को दबोच लिया एवं एक आरोपी अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा, उसकी तलाश की जा रही है।