एमजेएस कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामीजी की जयंती

भिण्ड, 12 जनवरी। शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में एनएसएस इकाई एक व दो के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्याय के प्राचार्य डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने की।
उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि स्वामी विवेकानंद किस प्रकार युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बने हैं। उन्होंने विवेकानंद जी के जीवन के कई रोचक पहलुओं को छात्रों के सामने रखा और बताया कि छात्र देश का भविष्य हैं। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी राजीव जैन व शैलेन्द्र शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में इतिहास विषय के प्रो. देवेन्द्र तोमर ने स्वामी विवेकानंद के जीवन के अनेक पहलुओं को छात्रों के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि स्वामी जी का मूल मंत्र, मनुष्य की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। साथ ही प्रो. शैलेन्द्र शर्मा ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके वक्तव्य उठो जागो और तब तक लगे रहो जब तक कि लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए, को छात्रों के सामने रखा।
स्वयं सेविका आकांक्षा राजावत ने स्वामी विवेकानंद के जीवन में घटित अनेक पहलुओं को व्यक्त किया उन्होंने बताया कि लक्ष्य की सफलता तभी मिल सकती है जब एकाग्रता हो। वरिष्ठ स्वयंसेवक आशीष जैन, अश्विनी भदौरिया आदि ने स्वामी जी के अनेक महत्वपूर्ण विचारों को छात्रों के सामने रखा और बताया कि उन्होंने कहा था कि मुझे सिर्फ 100 युवा दे दीजिए मैं देश का भविष्य बदल दूंगा। कार्यक्रम में एनएसएस इकाई एक व दो के शिवम परिहार, ऋषभ भदौरिया, यीशु भदौरिया, आकांक्षा राजावत सहित कई स्वयं सेवकों ने भागीदारी की।