युवा दिवस पर छात्रों को बताया स्वामी विवेकानंद का व्यक्तित्व

भिण्ड, 12 जनवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के तत्वावधान में शहर के शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी सौरभ कुमार दुबे ने राष्ट्रीयता की भावनाओं को प्रेरित करने और समाज एवं देश के विकास में महती भूमिका निभाने हेतु आयोजित जागरुकता शिविर में छात्र-छात्राओं को बताया कि भारत सरकार ने सन 1984 में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर घोषणा कि थी कि हर वर्ष 12 जनवरी को देशभर में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद की शिक्षा का मूल उद्देश्य युवाओं में नैतिक मूल्यों, शिक्षा और चरित्र विकास को बढावा देने पर था। उनके जीवन और शिक्षाओं को युवाओं के बीच पहुंचाने के लिए एवं उनके आदर्शों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उक्त दिवस मनाया जाता है, जिससे देश के युवाओं के अंदर देशभक्ति की भावना को जगाया जा सके एवं उनके आचार-विचार को आज के युवा अपने जीवन में उतारे एवं अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें। बच्चे अनुशासन का पालन करके शिष्टाचार को किस प्रकार अपने व्यवहार में लाएं इस बारे में भी बताया गया। इसके साथ ही सभी बच्चों को चाईल्ड हेल्प लाईन नं.1098 के संबंध में भी जानकारी दी।
इसी क्रम में विधिक सहायता के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ऐसे बालक जिन्होंने कानून के विरुद्ध कोई कृत्य किया है वह विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की धारा 12 के अंतर्गत नि:शुल्क विधिक सहायता हेतु पात्र हंै। इसका लाभ वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय भिण्ड में उपस्थित होकर या पत्र के माध्यम से अथवा किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष नि:शुल्क विधिक सहायता की मांग कर प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा टोल फ्री नं.15100 पर भी संपर्क कर नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य सत्येन्द्र सिंह कुशवाह, सचिव विधिक साक्षरता क्लब धीरज सिंह गुर्जर एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।