ग्राम परा एवं सुरपुरा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

भिण्ड, 06 अक्टूबर। विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दो से 14 नवंबर तक ‘आजादी का अमृत महोत्सवÓ कार्यक्रम के अंतर्गत अखिल भारतीय जागरूकता और आउटरीच कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार व जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया के मार्गदर्शन में ग्राम परा एवं सुरपुरा में जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड देवेश शर्मा द्वारा लोक अदालत योजना, नि:शुल्क विधिक सहायता योजना, नशा उन्मूलन एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के संबंध में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर में आमजनों को जागरुक किया गया। इसके साथ ही साथ उपस्थित जनसमूह को नि:शुल्क विधिक सहायता, मीडिएशन, नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं आदि के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त शिविर में पैरालीगल वालेंटियर शैलेन्द्र सिंह परमार के साथ ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव के साथ ही अन्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।