जिले में खाद उपलब्धता वितरण एवं मांग पर की समीक्षा

भिण्ड, 06 अक्टूबर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले में उपलब्ध खाद वितरण एवं खाद की मांग व वितरण व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर चैंबर में बैठक लेकर समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, एसडीएम मेहगांव केबी विवेक, उप संचालक कृषि शिवराज सिंह यादव, महाप्रबंधक कॉआपरेटिव परिहार, डीएमओ अमित गुप्ता सहित किसान भी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने खाद की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि जिले में यूरिया एवं डीएपी कितनी मात्रा में उपलब्ध है। कितने की आवश्यकता है के लिए मेरे हस्ताक्षर से तत्काल डीओ लेटर लिखवाया जाए। उन्होंने एडीएम एवं एसडीएम भिण्ड को स्टॉक का वेरीफिकेशन करने के निर्देश दिए। हो रहे खाद वितरण की व्यवस्था की भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में पिछले साल प्राप्त आवंटन और इस साल प्राप्त आवंटन की भी जानकारी प्राप्त की।