भिण्ड, 06 अक्टूबर। अटेर महोत्सव आयोजन के संबंध में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्टर चेंबर में बैठक आयोजित की गई। जिसमें अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, अशोक सिंह तोमर, राधेगोपाल यादव, दीपक अग्रवाल, मनोज जैन सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने पूर्व में हुए अटेर महोत्सव आयोजन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेठी का गठन किया जाए। कमेटी द्वारा कार्ययोजना तैयार की जाए, कौन सा कार्यक्रम कब और कितने समय किया जाएगा और महोत्सव का आयोजन किसके द्वारा किया जाएगा यह निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि आयोजन तीन दिवस चलेगा तो उस पर अनुमानित लागत कितनी आएगी उस पर चर्चा की गई और कहा कि मद अनुसार कितना-कितना व्यय होगा आवंटन के लिए पत्र लिखा जाए।