पुलिस अधिकारियों ने कोचिंग टीचरों के साथ की बैठक, दी हिदायतें
भिण्ड, 06 अक्टूबर। शहर का कोचिंग हब हाउसिंग कॉलोनी में अब पुलिस की सतत निगरानी में रहेगा। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने कोचिंग टीचरों के साथ बैठक की और उन्हें हिदायतें दीं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे ने शहर के हाउंसिग कालोनी में कोचिंग क्लासेस चलाने वाले टीचरों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यहां छात्र छात्राएं पढऩे के लिए आते हैं, उन्हें पूरी सुरक्षा मिलना चाहिए। इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कोचिंग शिक्षकों से कहा कि क्लासेस में अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे होना आवश्यक हैं, हर छात्र और छात्राओं को आई कार्ड दिया जाए और उसमें क्लासेस का समय अवश्य लिखा होना चाहिए। किसी भी प्रकार से ऐसे छात्र या छात्राओं को कोचिंग में प्रवेश न दें जो विवाद की स्थिति निर्मित करते हों। एएसपी ने कहा कि हर क्लासेस में छात्राओं और छात्र के बैग की तलाशी भी बराबर की जाएगी, समय के पहले या समय के बाद अगर छात्र या छात्रा हाउसिंग कालोनी में पुलिस की चेकिंग के द्वारान मिलते हैं, तो उनके साथ पुलिस सख्ती से पुलिस पेश आएगी और कार्यवाही भी करेगी। इस अवसर पर डीएसपी पूनम थापा, सीएसपी आनद रॉय, शहर कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा, देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव, पुलिस के जवान महिला पुलिस आरक्षक एवं एक दर्जन कोचिंग टीचर मौजूद रहे।