पचौरी एवं शर्मा ने उपनेता प्रतिपक्ष कटारे से की मुलाकात

भिण्ड, 02 जनवरी। जिला कांग्रेस कमेटी भिण्ड के महामंत्री एवं अटेर विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी विवेक पचौरी एवं जिला उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने भोपाल पहुंचकर उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे को बधाई दी और आगमी लोकसभा चुनाव और संगठन को लेकर चर्चा की। उन्होंने वरिष्ठजनों को यकीन दिलाया भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और काले कानून का धरातल पर जमकर विरोध होगा। हिटलर शाही फरमान बर्दास्त नहीं होगा। विवेक पचौरी ने कहा कि शीघ्र ही ड्राइवर के खिलाफ थोपा गया हिटलरी कानून का कडा विरोध जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस द्वारा होगा।

मतदान दिवस पांच जनवरी को संबंधित पंचायतों में सार्वजनिक अवकाश

भिण्ड। जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन कार्यक्रम के तहत पंच एवं सरपंच पद का निर्वाचन पांच जनवरी को होगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में उप चुनाव होने हैं उनमें निवासरत शासकीय, अद्र्धशासकीय व शासकीय निगमों के अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए मतदान दिवस पांच जनवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।