भिण्ड, 02 जनवरी। स्व.दयाराम महते शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति द्वारा संचालित मनीष विद्यापीठ स्कूल पुरानी गल्ला मण्डी रोड लहार में खेल महोत्सव का आगाज हो चुका है। विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि बच्चों को मानसिक ज्ञान के साथ साथ शारीरिक ज्ञान भी जरूरी है, क्यों की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है, जिसको देखते हुए मनीष विद्यापीठ स्कूल में खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे बाधा दौड, चेयर रेस और नीबू रेस के बच्चो का फाइनल मैच हुआ। जिसमे नर्सरी से लेकर कक्षा दो तक के छात्रों ने भाग लिया था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेन्द्र जरतोलिया एडवोकेट ने की। मुख्य अतिथि कपिल गुप्ता, विशेष अतिथि तिलक सिंह राजावत शिक्षक एवं विशाल रहे। कार्यक्रम में विद्यालय की संचालिका अनीता बडेलाल महते एवं विद्यालय समिति सचिव एडवोकेट सुमित महते भी उपस्थित रहे, जिन्होंने खेल प्रारंभ होने से पूर्व सभी प्रतिभागियों से परिचय खेल मैदान में किया। खेल महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को जीतने वाले प्रतिभागियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल एवं प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी बच्चो को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
विद्यालय के खेल प्रभारी मधु धोलिया ने बताया कि आज केवल छोटे बच्चो का फाइनल मैच हुए अगले क्रम में चार जनवरी को शेष सभी के फाइनल मैच होंगे। आज जो खेल महोत्सव में प्रतियोगितायें हुई उनमें बाधा दौड, चियर रेस, लेमन रेस आदि खेलो को शामिल किया गया है। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभागी बनकर भाग लिया और विद्यालय द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में अपना अपना हुनर दिखाया। जिसमें क्रमश: बांध दौड में प्रथम स्थान कृष्णा शुक्ला एवं जियान, द्वितीय स्थान उमम राजावत एवं असत मिर्जा, चेयर रेस में प्रथम स्थान अनन्या शर्मा, लक्ष्य त्रिपाठी एवं सृष्टि गुप्ता, द्वितीय स्थान रितिका राजावत, उमंग गुप्ता एवं जानवी परिहार, नीबू रेस में प्रथम स्थान आराध्य सिंह जादौन, द्वितीय स्थान आरव सिंह धनौलिया, तृतीय स्थानपरी राजपूत ने प्राप्त किया। इन सभी को मैडल एवं पुरस्कार अतिथियों के द्वारा दिए गए।