समर्पण लेने आए थे, अब निमंत्रण देने आए हैं : शुक्ला

भिण्ड, 02 जनवरी। अयोध्या से आऐ पीले अक्षतों को मंगलवार से दबोह नगर में विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों द्वारा घर-घर अक्षत अभियान का शुभारंभ किया गया। इसके तहत दबोह गल्ला मण्डी हनुमान मन्दिर पर पूजन किया गया।
प्राण प्रतिष्ठा के जिला संयोजक सुरेन्द्र शुक्ला भोले ने कहा कि हम पहले आपके पास समर्पण के लिए आए थे, आज निमंत्रण देने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होगी, उस दिन आप सभी सनातनी अपने घरों को साफ सफाई कर रात को दीप जलाएं, साथ ही भजन कीर्तन भी करें। वहीं सभी मन्दिरों पर भी कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने कहा कि जिले में एक साथ तीन प्रखण्डों में नौ टोलियों में 52 रामदूत कार्यकर्ताओं ने अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिला सह संयोजक धर्मेन्द्र सिंह राजावत, जिला उपाध्यक्ष नितेश भारद्वज, प्रखण्ड अध्यक्ष हरबिलाश दीक्षित, जयश्रीराम प्रजापति, मनोज शर्मा, भगवती दुवे देवरी, हिमांशू शिबहरे, लहार संयोजक सुमित विरथरे, हर्षदीप पण्डा, अमनदीप पचौरी, करण पचौरी, शिवम शिवहरे, अंशुल उपाध्याय, छोटू तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।