जनपद में अध्यक्ष पति ले रहे थे बैठक, वीडियो बना तो निकले हॉल से बाहर

भिण्ड, 15 दिसम्बर। जनपद पंचायत कार्यालय लहार में विगत दिवस अध्यक्ष पति द्वारा उपाध्यक्ष व सीईओ को बुलाकर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में महिला सदस्यों तो नहीं दिखीं लेकिन उनके पति बैठक में भाग लेने पहुंच गए।
इस बैठक की जानकारी युवा नेता रणविजय सिंह उर्फ रिंकू को लगी तो वह मीडिया के साथ बैठक कक्ष में पहुंच गए। इस पर मीडिया के कैमरों को देख अध्यक्ष पति हडबडा गए और दबे पैर बैठक को बीच में ही छोड बाहर निकल गए। इस पर सीईओ से सवाल किए गए तो उन्होंने अध्यक्ष के बीमार होने की बात की। यहां सूत्रों का कहना है कि अध्यक्ष पति अपने भतीजे को जनपद में ठहराव प्रस्ताव के जरिए नौकरी दिलाना चाहते हैं और इसी जुगत के चलते उन्होंने अध्यक्ष पत्नी के पद को अपनी निजी धरोहर मान कर यह बैठक बुलाई।

पत्रकार बनकर स्कूल का निरीक्षण करने वालों पर हो सकता है एक्शन

लहार। लहार क्षेत्र में आज-कल एक कार चालक पत्रकार अपने साथियों के साथ शासकीय स्कूलों व कार्यालयों में निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं। इनके द्वारा न सिर्फ वहां पदस्थ स्टाफ का उपस्थिति रजिस्टर जांचा जाता है, बल्कि मध्यान्ह भोजन व अन्य जरूरी फाइलों को भी जांचने के नाम पर कर्मचारियों पर दबाव बनाया जाता है। इसकी शिकायत कलेक्टर के पास पहुंची है, जिस पर उन्होंने संज्ञान लिया है।