चैम्बर ऑफ कॉमर्स सभागार में होगा आयोजन
ग्वालियर, 15 दिसम्बर। सुप्रसिद्ध साहित्यकारा डॉ. अन्नपूर्णा भदौरिया की स्मृति में 16 दिसंबर शनिवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार, ग्वालियर में सम्मान समारोह, ग्रंथ विमोचन एवं काव्य संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अतिथि के रूप में थावे विद्यापीठ के कुलपति प्रो. विनय पाठक, पूर्व आयुक्त मप्र शासन राजीव शर्मा आईएएस एवं विकास भदौरिया एडिटर एबीपी न्यूज, राष्ट्रीय कवि डॉ. कमलेश शर्मा इटावा को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम आयोजक अंशु सिंह, डॉ. ज्योत्सना सिंह राजावत एवं रवीन्द्र रवि ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में महाकाली स्वास्थ्य सेवा समिति भिण्ड द्वारा ‘डॉ. अन्नपूर्णा भदौरिया का व्यक्तित्व एवं कृतित्व’ ग्रंथ : रंजना सिंह सम्मान डॉ. ज्योति परिहार, शैलेन्द्र परिहार एवं डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर भिण्ड द्वारा, ग्रंथ विमेचक डॉ. विनय पाठक, डॉ. अरुण कुमार यदु का सम्मान डॉ. रंजना सिंह एवं डॉ. सेंगर द्वारा किया जाएगा। वहीं डॉ. विनय कुमार पाठक का सम्मान अंशु सिंह, राजीव शर्मा आईएएस, डॉ. सेंगर, डॉ. लोकेश तिवारी, डॉ. परमाल सिंह तथा अन्य द्वारा सम्मान किया जाएगा। ग्वालियर साहित्य कला परिष के डॉ. रमेश कटारिया पारस द्वारा डॉ. पाठक का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में 16 दिसंबर शनिवार को दोपहर तीन बजे से चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार ग्वालियर में होगा। जिसमें संरक्षक के रूप में संत कृपाल सिंह महाराज एवं मार्गदर्शक के रूप में जगदीश तोमर मौजूद रहेंगे।