भिण्ड जिले में विधानसभा चुनाव के लिए कुल 141 नामांकन दाखिल

अंतिम दिन 94 नामांकन पत्र हुए जमा, संविक्षा आज

भिण्ड, 30 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिले की पांच विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन प्राप्ति के अंतिम दिन तक कुल 141 नामांकन फार्म जमा हुए हैं। जिसमें कई अभ्यर्थियों द्वारा एक से अधिक नामांकन पर जमा किए हैं। पांचों विधानसभा में कुल अभ्यर्थियों की संख्या 119 है। सोमवार को नामांकन प्राप्ति के अंतिम दिन कुल 94 नामांकन पत्र जमा हुए। यह नामांकन पत्र 81 अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार विधानसभा क्र.नौ अटेर में अभ्यर्थियों की कुल संख्या 41 (नामांकन पत्र 43) है। विधानसभा क्र.10 भिण्ड में अभ्यर्थियों की कुल संख्या 29 (नामांकन पत्र 36) हैं। विधानसभा क्र.11 लहार में अभ्यर्थियों की कुल संख्या 15 (नामांकन पत्र 22) हैं। विधानसभा क्र.12 मेहगांव में अभ्यर्थियों की कुल संख्या 19 (नामांकन पत्र 24) हैं और विधानसभा क्र.13 गोहद में अभ्यर्थियों की कुल संख्या 15 (नामांकन पत्र 16) हैं। इस प्रकार विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत नामांकन प्राप्ति के अंतिम दिन तक जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए कुल 119 प्रत्याशी द्वारा नामांकन जमा किए गए हैं। 31 अक्टूबर मंगलवार को नामांकन पत्रों की संविक्षा की जाएगी और दो नवंबर तक नाम वापस लिया जा सकता है।