37 हजार की अवैध शराब सहित दस आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 30 अक्टूबर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 37 हजार की अवैध शराब सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे गए आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम को गोहद थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम पतोखी पुरा में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड लिया और उसके घर बाहर चबूतरे से 18.5 लीटर देशी प्लेन मदिरा कीमत 8240 रुपए की बरामद की है। इसी प्रकार रौन थाना पुलिस ने ग्राम बडी मोरखी से आरोपी धर्मेन्द्र सिंह पुत्र श्रीराम शाक्य उम्र 39 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके घर के बाहर चबूतरा से 100 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत आठ हजार रुपए की बरामद की है। उधर दबोह थाना पुलिस ने धौरका नाका के पास जाखौली मोड से आरोपी छोटेलाल पुत्र कडोरे ढीमर उम्र 50 साल निवासी ग्राम जाखौली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्लास्टिक की कट्टी में 25 लीटर हाथ भट्टी की बनी शराब कीमत पांच हजार रुपए की बरामद की है। फूफ थाना पुलिस ने रेल्वे पुल के पास कनकूरा से आरोपी उमासिंह पुत्र महाराज सिंह यादव उम्र 45 साल निवासी ग्राम कनकूरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्लास्टिक की कट्टी में 20 लीटर देशी कच्ची मदिरा कीमत चार हजार रुपए क बरामद की है। नयागांव थाना पुलिस ने सरसई मोड से आरोपी यदुवीर उर्फ जत्ते पुत्र श्रीकिशुन राजावत उम्र 54 साल निवासी ग्राम सरर्सइ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 38 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 2660 रुपए की बरामद की है। भारौली थाना पुलिस ने अमायन-भारौली रोड आजीमाता तिराहा के पास से आरोपी राजेश सिंह पुत्र मंगल सिंह राजावत उम्र 47 साल निवासी ग्राम भारौलीखुर्द को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 32 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 2240 रुपए की बरामद की है। पावई थाना पुलिस ने ग्राम मसूरी तिराहा पिथनपुरा-मुरलीपुरा रोड से आरोपी राजकुमार पुत्र ज्ञानसिंह भदौरिया निवासी ग्राम रानीपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब कीमत दो हजार रुपए की बरामद की है। लहार थाना पुलिस ने डाकघर वाली गली लहार से आरोपी सतेन्द्र उर्फ मोटा पुत्र मानसिंह निवासी वार्ड क्र.13 लहार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1800 रुपए की बरामद की है। देहात थाना पुलिस ने जामना रोड से आरोपी गजेन्द्र सिंह राजावत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1800 रुपए की बरामद की है। इसी थाना क्षेत्र में बबेडी गेट के पास भारोली रोड से पुलिस ने आरोपी अरविन्द सिंह पुत्र बाबूसिंह राजावत उम्र 55 साल निवासी ग्राम बवेडी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1330 रुपए की बरामद की है।