कमलेश शर्मा कमल को राजपति श्रीवास सेवा सम्मान से नवाजा
भिण्ड, 25 अक्टूबर। राजपति श्रीवास सेवा संस्थान के तत्वावधान में प्रसिद्ध रंगकर्मी समाजसेवी राजपति श्रीवास शिक्षक देहगांव की 48वी पुण्यतिथि के मौके पर संगीतमय सुंदरकाण्ड की प्रस्तुति की गई। द्वितीय सत्र में अभिनंदन समारोह रामकली भवन थाटीपुर पर आयोजित किया गया। जिसमें प्रगतिशील लेखक, शिक्षक, शिक्षा के प्रतिनिष्ठा सामाजिक उपलब्धियों पर कमलेश शर्मा कमल प्रधानाध्यापक शामावि अचलपुरा लहार को सेवा सम्मान से नवाजा गया। समारोह की अध्यक्षता सेन समाज के जिलाध्यक्ष रामचरण श्रीवास ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव नंदकिशोर गोस्वामी, वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र शर्मा, प्रधानाध्यापक असरीता जोसेफ, ज्ञानसिंह कुशवाह ज्ञानी मौजूद थे। इस अवसर पर अतिथियों ने राजपति श्रीवास के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर समारोह का उदघाटन किया।
वरिष्ठ साहित्यकार ज्ञानसिंह कुशवाह ने कविता के माध्यम से समाज में फैली बुजुर्गों की प्रति मानसिक दिवालियापन एवं एवं बुजुर्गों के दर्दों को उकेरा। वहीं देवेन्द्र शर्मा ने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक शिक्षा, खेलकूद कार्यक्रम की जानकारी दी। अंत में उपस्थित अतिथियों ने कमलेश शर्मा को शॉल, श्रीफल, अभिनंदन पत्र भेंट कर उनको सम्मानित किया।
अभिनंदित कमलेश कमल ने अपने उदबोधन में कहा कि उक्त सम्मान से हमें सामाजिक कार्यों के प्रति लगाव की ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कविता के माध्यम से माता-पिता की श्रम साधना का चित्रण किया। समारोह का संचालन संस्था के सचिव पुरुषोत्तम श्रीवास ने किया। इस अवसर पर इंदर सिंह राणा, राजेश राजपूत, नरेन्द्र चंदोलिया, अमित शर्मा, सुनील श्रीवास, सीमा बिसारिया, सतीश कदम, सूरज श्रीवास, शिवनारायण सिंह यादव, विजय सेन, राहुल, लाले, रामकिशन कुशवाहा, राघव पटेल, सहदेव श्रीवास आदि मौजूद थे।