भिण्ड, 25 अक्टूबर। मौ नगर परिषद क्षेत्र में अक्टूबर माह का राशन ज्यादातर दुकानों पर वितरण नहीं किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवदुर्गा महोत्सव बीत जाने के बाद दशहरा भी निकल गया है। अब गरीबों का निवाला इस माह का बटेगा या नहीं। इस विषय पर गोहद एसडीएम अंकुर गुप्ता का कहना है कि मैं इसकी जांच करवाता हूं। खाद्यान्न मिलने से गरीब तबके के लोग बहुत परेशान हो रहे हैं और खाद्यान्न की दुकाने भी नियमित रोज नहीं खुलती है, जिसकी सूचना उपभोक्ताओं के पास नहीं पहुंच पाती। आखिर मौ नगर वासियों का राशन मिलेगा या नहीं, यह सोचनीय विषय है।