भिण्ड, 24 अक्टूबर। गोहद विधानसभा में 2020 के उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट पर 12 हजार वोटों से जीते मेवाराम जाटव को इस बार विधानसभा चुनाव का टिकट कांग्रेस ने नहीं मिल सका।
टिकट कटने के बाद नाराज होकर उन्होंने भोपाल में शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर कहा कि हमारा सर्वे में पहला नाम था। इसके चलते दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने मुझे क्षेत्र में मेहनत करने के लिए निर्देशित किया था। मैं क्षेत्र में लगातार मेहनत कर रहा था। लेकिन अचानक पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने मेरा टिकट काटकर क्षेत्र में खराब छवि रखने वाले कांग्रेस के केशव देसाई को टिकट दे दिया है, इसका मुझे बेहद दुख है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी किसानों पर ओलावृष्टि की राशि अपने बैंक खाते डलवाने तथा एक अन्य किसान से लेने के आरोप भी लगाए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि गोहद विधानसभा से टिकट की मांग कर रहे एक दर्जन से अधिक कांग्रेस के दावेदारों द्वारा खुद को समर्थन मिलने की बात की। यह सभी दावेदार गोहद में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित हुई बैठक में भी उम्मीदवार नहीं पहुंचे। उन्होंने यहां तक आरोप लगाए कि गोहद से कांग्रेस का टिकट भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए दिया गया है।