मतदाताओं को जागरूक करने अल सुबह पहुंचे अधिकारी
भिण्ड, 16 अक्टूबर। वोटिंग का महत्व समझाने और अपने मताधिकार की शक्ति का उपयोग करने की समझाइश देने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप मनोज कुमार सरियाम अल सुबह भिण्ड शहर के एसएएफ ग्राउण्ड पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ स्वीप यूथ आइकॉन खेल प्रशिक्षक एवं मोटीवेटर राधेगोपाल यादव, चंद्रप्रकाश यादव, सौरभ भदौरिया, हितेन्द्र सिंह जादौन, अमित सिंह भदौरिया, नरेन्द्र सिंह, चेतन तोमर सहित कई युवा मौजूद थे।
शहर के एसएएफ ग्राउण्ड पर खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए सीईओ जिला पंचायत मनोज कुमार सरियाम ने कहा कि लोकतंत्र का ये पर्व पांच वर्ष में आता है और इन पांच वर्षों में आने वाले पर्व को अगले पांच वर्ष तक एक अच्छे मतदाता के रूप में याद रखा जाए यह भूमिका निभानी है। इस भूमिका को हम अपने मत का उपयोग कर और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर आसानी से कर सकते हैं। इसलिए आपसे मुझे आशा है कि आप मतदाता जागरूकता के पुरोधा साबित होंगे और अपने आस-पास मतदाता को वोट करने के लिए प्रेरित करेंगे।