सर्वहारा बर्ग के नेता थे दशरथ सिंह

तृतीय पुण्यतिथि पर की श्रृद्धांजलि अर्पित

भिण्ड, 16 अक्टूबर। मप्र विपणन सहकारी संस्था मर्यादित गोहद के पूर्व अध्यक्ष रहे दशरथ सिंह गुर्जर के तृतीय पुण्यतिथि पर श्रृद्धाजंलि अर्पित की गई। यहां शासकीय अस्पताल गोहद में फल वितरण एवं निज निवास पर सुंदरकाण्ड का संगीतमयी पाठ किया गया।
इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने कहा कि दशरथ सिंह जी से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। उनके दिल में सदैव कुछ न कुछ गोहद के लिए कर गुजरने का जज्बा था। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय मुदगल ने कहा कि वो मेरे राजनीतिक गुरू थे, उनसे ही मैंने राजनीति का क, ख, ग सीखा। सिकंदर सिह गुर्जर ने कहा कि दशरथ सिंह गोहद की राजनीति की धुरी थे, गोहद की राजनीति का सूरज उनके हिसाब से निकलता था। चन्द्रशेखर शर्मा ने कहा कि दशरथ सिंह का जीवन संघर्ष से भरा था, उन्होंने छात्र जीवन से राजनीति में कदम रखा। गोपाल पचौरी ने कहा कि दशरथ सिंह के व्यक्तित्व को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता।
इस अवसर पर शैलेन्द्र उर्फ शैलू गुर्जर पार्षद, निरंजन सिंह राणा, सुरेश गुर्जर, अशोक गुर्जर, बनबारी शरण गुप्ता, अमर सिंह जाटव, अमन बख्स, धर्मेन्द्र दुबे, अजीत राणा, विनोद गुर्जर, अमन श्रीवास्तव, हरेन्द्र गुर्जर, आदित्य यादव, कमल गुप्ता, राकेश सिंघल, राजू अग्रवाल, रंजीत तोमर, सरदार बच्चन सिंह, मिथलेश शर्मा, सरदार भूपेन्द्र सिंह, मलखान सिंह, पुष्पेन्द्र गुर्जर, बहादुर सिंह गुर्जर, राकेश तोमर, लाखन सिंह गुर्जर, ओपी आर्य, मोहकम सिंह जाटव, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, आत्मदास भटनागर, सूखे सिंघई आदि उपस्थित थे।