भिण्ड, 14 अक्टूबर। शहर के वीरेन्द्र नगर में रहने वाले एक युवक ने नगर पालिका के पीछे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। शहर कोतवाली पुलिस ने मर्ग दर्ज कर प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सुनीता पत्नी राजू शिवहरे निवासी वीरेन्द्र नगर भिण्ड ने शहर कोतवाली पुलिस को बताया कि वीरेन्द्र नगर भिण्ड में रहने वाले शोरब उर्फ संजू शिवहरे पुत्र गिर्राज शिवहरे उम्र करीब 40 साल ने शनिवार की सुबह करीब आठ बजे शहर में नगर पालिका कार्यालय के पीछे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।