बरोही पुलिस ने कट्टा कारतूस सहित युवक दबोचा

भिण्ड, 25 सितम्बर। बरोही थाना पुलिस ने इलाका भ्रमण के दौरान कट्टा-कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को क्षेत्र के बेदीपुरा तिराहे पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में मिला। पुलिस बल ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम राकेश नरवरिया उर्फ निक्के निवासी ग्राम पीपरी बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का एक कट्टा एवं एक कारतूस जब्त किया गया।