अतिथि शिक्षकों के शिकायतों के निवारण हेतु शिविर आज

भिण्ड, 25 सितम्बर। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने बताया कि अतिथि शिक्षकों की शिकायतों का निवारण करने हेतु शिविर 26 सितंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में समय 12 बजे आयोजित की जाएगी। शिविर प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी जिला भिण्ड शिविर में उपस्थित होकर शिकायत का निराकरण करेंगे। शिविर में शिकायतकर्ता एवं संबंधित संकुल प्राचार्य समस्त दस्तावेजों सहित उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।