बुढवा मंगल को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 19 सितम्बर। गणेश चतुर्थी, बुढवा मंगल को लेकर थाना परिसर मेहगांव में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर एसडीएम विकास कुमार सिंह, एसडीओपी दीपक तोमर, थाना प्रभारी ओमप्रकाश मिश्रा, तहसीलदार प्रदीप केन एवं नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
गणेश चतुर्थी एवं बुढवा मंगल के पावन अवसर पर डॉक्टर हनुमान दंदरौआ धाम में श्रृद्धालुओं की अपार भीड के साथ पैदल यात्रा करने वाले श्रृद्धालुओं की समुचित व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। जिसमें भाग लेने वाले तहसील के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी ग्रहण करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की बात कही।