लाडली बहना आवास योजना में पात्र हितग्राही वंचित नहीं रहे : कलेक्टर

समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 19 सितम्बर। साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, एडीएम राजकुमार खत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि निर्वाचन कार्य में जिन अधिकारियों को जो भी दायित्व सौंपे गए हैं उनका गंभीरता से पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित कर कहा कि अपने विभाग अंतर्गत स्वीप गतिविधि प्रतिदिन की जाए। सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को जांच कर पूर्ति सुनिश्चित की जाए। जिले में अतिथि शिक्षकों की समस्याओ के समाधान के लिए एडीएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को जिला स्तरीय शिविर लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना की समीक्षा कर कहा कि सभी जनपद सीईओ गांव जाकर भ्रमण कर सर्वे करें कि कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित नहीं रहे। समस्त नगरीय निकाय सीएमओ को समय समय पर जागरूकता बढाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाने और नाला, नाली सफाई करने निर्देश दिए।
उन्होंने दंदरौआ हनुमान मन्दिर में बुढवा मंगल पर लगने वाले मेले में श्रृद्धालुओं की सुविधा दृष्टिगत रखते हुए जिन अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गए हैंं, उनका गंभीरता से पालन कर सभी तैयारियां पूर्ण करने निर्देश दिए। 25 से 26 मेले समाप्ति तक सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के साथ साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था, सडक की मरम्मत, बिजली व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को 23 सितंबर तक पूर्ण करने निर्देश दिए। उन्होंने 21 सितंबर को ओंकारेश्वर स्थित आदि शंकराचार्य की प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम का जिले में जनपद, नगर पालिका, पंचायत और वार्ड स्तर पर लाइव प्रसारण को दिखाने हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त विभाग सीएम हैल्पलाईन में लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण प्राथमिकता से करें।