जब तक शरीर में सांस रहेगी बहनों का सम्मान होता रहेगा : अम्बरीश

आलमपुर में भाजपा नेता अम्बरीश शर्मा को माताओं-बहनों से राखी बांधकर दिया आशीर्वाद

भिण्ड, 28 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अम्बरीश शर्मा (गुड्डू भैया) द्वारा सोमवार को आलमपुर कस्बे में गीता मैरिज गार्डन में माताओं-बहनों के बीच रक्षा बंधन का पर्व मनाया। इस अवसर पर उमाशंकर चौधरी, नबल किशोर मिश्रा, निहाल सिंह कौरव, कल्याण सिंह कौरव, देवीदयाल महाजन, राजेश सिंह कौरव, जितेन्द्र सिंह कौरव सहित भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के मण्डल पदाधिकारीगण एवं पार्टी के वरिष्ठ नेतागण मंच पर मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित माताओं एवं बहनों ने भाजपा नेता अम्बरीश शर्मा की कलाई पर राखी बांधकर आशीर्वाद दिया। तो वहीं भाजपा नेता शर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद सभी माताओं एवं बहनों को उपहार स्वरूप एक एक साडी प्रदान कर उनका सम्मान किया।

इस अवसर पर भाजपा नेता अम्बरीश शर्मा गुड्डू ने कहा कि जब तक इस शरीर में सांस रहेगी तब तक बहनों का सम्मान इसी प्रकार करता रहूंगा और उनसे आशीर्वाद की अपेक्षा रखेंगे। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त से लहार में श्रीराम कथा होने जा रही है। जिसकी विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। आप सभी माताएं-बहनें कलश यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों। आप सभी को आने-जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान रामजीदास मिश्रा ने कांग्रेस छोडकर भाजपा का दामन थामा। इस अवसर पर गुड्डू शर्मा ने मिश्रा को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में संजीव चौधरी लहार, सतीश उपाध्याय, आनंद त्रिपाठी, रोहित मिश्रा, दिनेश रजक, दीपक उपाध्याय सहित अनेक युवा व आलमपुर मण्डल के पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान गीता मैरिज गार्डन पार्टी के युवा व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं तथा महिलाओं से खचाखच भरा हुआ था।