भिण्ड, 28 अगस्त। जिले के ग्राम देहगांव निवासी किरण शर्मा बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ करने एवं महिला सशक्तिकरण को बढावा देने हेतु चलाई गई लाडली बहना योजना महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाएगी और हमारे जीवन निर्वाह में मददगार साबित होगी।
उन्होंने बताया कि हमारे प्यारे भैया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा बंधन पर्व के शुभ अवसर पर हम बहनों को उपहार स्वरूप योजना से मिलने वाली एक हजार की राशि को बढाकर 1250 रुपए कर सभी बहनों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक कदम और बढाया है। इस उपहार के लिए मैं मुख्यमंत्री शिवराज भैया को हृदय से धन्यवाद देती हूं। रक्षा बंधन मानने के लिए 250 रुपए किस्त भी हमें दी है। इससे अब रक्षा बंधन के त्यौहार में आनंद और उत्साह भी जुड गया है।