समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
भिण्ड, 28 अगस्त। साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि समस्त विभाग सीएम हैल्पलाईन में लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण एवं 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण में फोकस करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी तथा कई अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त विभाग सीएम हैल्पलाईन में लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण प्राथमिकता से करें साथ ही सभी विभाग शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कर फाइल बंद कराएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक किया जाए, बिना कार्रवाई के कोई भी शिकायत लंबित नहीं रहे।
उन्होंने बैठक में ऊर्जा विभाग, खाद्य विभाग, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वित्त विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा कर कहा कि उनके यहां जितने भी सीएम हेल्पलाईन के प्रकरण हैं, उनको तत्परता से निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त नगरीय निकाय को निर्देशित कर कहा कि नगरीय निकाय अपने क्षेत्रांतर्गत साफ-सफाई कराएं। पॉलिथीन और कागज सडकों पर ना दिखें, जहां जहां कचरे के ढेर लगे हैं उनका उठाव कराएं, साथ ही कचरा फैंकने और पॉलिथीन के उपयोग पर रोक लगाने निर्देश दिए।